महाराष्ट्र: शिवसेना और बीजेपी के बीच सत्ता को लेकर जारी तनातनी को कम करने के लिए उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह?

गुरुवार को आए चुनाव परिणाम में भाजपा को कम सीटें मिलने के मद्देनजर अगली सरकार सरकार में शिवसेना की सत्ता के समान बंटवारे की मांग को देखते हुए अगर शाह और ठाकरे की मुलाकात होती है तो, इसके काफी राजनीतिक मायने हैं.

उद्धव ठाकरे, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: IANS)

नागपुर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) 30 अक्टूबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मिल सकते हैं. शाह मुंबई में विधानसभा पार्टी के नेता का चुनाव करने के लिए बीजेपी के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे. गुरुवार को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी को कम सीटें मिलने के मद्देनजर अगली सरकार में शिवसेना की सत्ता के समान बंटवारे की मांग को देखते हुए अगर शाह और ठाकरे की मुलाकात होती है तो, इसके काफी राजनीतिक मायने हैं. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना सत्ता के समान बंटवारे से पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे के लिए मुख्यमंत्री पद मांग रही है.

बीजेपी विधान पार्षद गिरिश व्यास ने बताया, ‘‘ बीजेपी के विधायक दल की बैठक 30 अक्टूबर को मुंबई में होगी. इसमें पार्टी के सभी विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और नेता (महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी) सरोज पांडे भी मौजूद रहेंगे.’’

यह भी पढ़े: रामदास अठावले की शिवसेना को सलाह, कहा- देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री और आदित्य ठाकरे को बनाया जाए उपमुख्यमंत्री

उन्होंने कहा, ‘‘ बैठक के बाद, शाह उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए जा सकते हैं.’’ ठाकरे यह स्पष्ट कर चुकी है कि उनकी पार्टी हर बार बीजेपी की परेशानी नहीं समझेगी.

जब 24 अक्टूबर को चुनाव परिणामों का ऐलान हुआ था तब ठाकरे ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले, उनके, शाह और फडणवीस के बीच 50:50 का फार्मूला तय हुआ था.

Share Now

\