महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कृपाशंकर सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. दरअसल लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कृपाशंकर सिंह कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते है. अभी हाल ही में कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह के घर सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गणपति दर्शन करने गए थे.

कृपाशंकर सिंह और सोनिया गांधी (Photo Credits-Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. दरअसल लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते है. अभी हाल ही में कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह के घर सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) गणपति दर्शन करने गए थे. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस फोटो के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि कृपाशंकर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते है. अब कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) आनेवाले समय में बीजेपी (BJP) का दामन थाम सकते है.

ज्ञात हो कि पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) ने कांग्रेस से दुरी बनाई थी. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें बीजेपी नेताओं के साथ सामने आयी थी. जिसे लेकर अक्सर सवाल उठाये जा रहे थे कि वे बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वडाला से विधायक कालिदास कोलंबकर ने दिया इस्तीफा; BJP में होंगे शामिल

बता दें कि कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) मुंबई में उत्तर भारतीयों के बड़े नेता मानें जाते है. इससे पहले आज ही अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई कांग्रेस बड़े लक्ष्यों पर ध्यान देने की जगह उनका इस्तेमाल कर राजनीति कर रही है.

Share Now

\