Maharashtra: नागपुर में अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुए पथराव में सिर पर लगी चोट; अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ. यह घटना उस समय हुई जब अनिल देशमुख अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे.
नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ. यह घटना उस समय हुई जब अनिल देशमुख अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. उनकी कार पर पथराव किया गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं.
Maharashtra Elections 2024: क्या कांग्रेस के गढ़ धारावी में खिलेगा कमल?
अनिल देशमुख नरखेड़ में एक चुनावी सभा के बाद तीन-खेड़ा बिष्णूर मार्ग से काटोल लौट रहे थे. रास्ते में जलालखेड़ा रोड पर अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि अनिल देशमुख के सर से खून बैग रहा है और उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है. एक बड़ा पत्थर कार की विंडशील्ड पर लगा है. इस पथराव के कारण अनिल देशमुख के सिर पर चोट लगी.
सामने आया वीडियो
घटनास्थल से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देशमुख के सिर से खून बहता हुआ देखा गया. उनकी गाड़ी के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे.
चोट लगने के बाद अनिल देशमुख को तुरंत काटोल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. हमले के पीछे की मंशा और अपराधियों के मकसद का अभी खुलासा नहीं हुआ है.