Maharashtra and Jharkhand Assembly Election 2024: निर्वाचन आयोग (ईसी) आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद से ही दोनों राज्यों में आचार संहिता लग जाएगी. दोनों राज्यों में तारीखों के ऐलान से पहले नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए है. चुनाव की तरिखो के ऐलान से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है.
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान आर NCP-SCP नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ''...महा विकास अघाड़ी मिलकर चुनाव लड़ेगी और महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देगी. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024 Schedule: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, EC आज 3.30 बजे करेगा तारीखों का ऐलान
महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार:
#WATCH | On Maharashtra Assembly election dates to be announced today, State Congress president Nana Patole says, "MVA seat sharing numbers have not been finalised yet. We are ready for the election...Rahul ji will visit Maharashtra, to also announce the (poll) guarantees..." pic.twitter.com/FipR7yJoA1
— ANI (@ANI) October 15, 2024
शरद गुट चुनाव के लिए तैयार:
#WATCH | Mumbai | Maharashtra poll dates to be announced today, NCP-SCP leader Clyde Crasto says,"... Maha Vikas Aghadi will fight together and give a good government to Maharashtra...Nomination of 7 MLCs was against the Constitution." pic.twitter.com/g6ZBQwnXyY
— ANI (@ANI) October 15, 2024
वहीं झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा होने पर झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, "हम तैयार हैं, पांच जनवरी तक विधानसभा की मियाद पूरी हो रही है तो उससे से पहले यहां चुनाव होना था लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा घबरा गई है.. हेमंत सोरेन, सोरेन डायनेस्टी के आखिरी युवराज साबित होंगे। JMM की करारी हार होगी। हम चुनाव के लिए तैयार हैं और वे लोग चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं जिन्हें हार का डर सता रहा है.
जानें बीजेपी नेता ने क्या कहा:
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, "हम तैयार हैं, पांच जनवरी तक विधानसभा की मियाद पूरी हो रही है तो उससे से पहले यहां चुनाव होना था लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा घबरा गई है... हेमंत सोरेन, सोरेन डायनेस्टी के आखिरी… https://t.co/HbAvwGD9Zp pic.twitter.com/zlJGQTgD4F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
वहीं झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, "चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है. झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं.
जानें कांग्रेस नेता ने क्या कहा:
वहीं झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, "चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है. झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं.
JMM के नेता चुनाव आयोग पर साधा निशाना:
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, "चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है। झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं। आप… pic.twitter.com/pgaxl6QBAi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं को कल ही चुनाव के ऐलान की जानकारी मिल गई थी. पांडेय ने चुनाव आयोग को कठपुतली भी कहा है.
JMM नेता का रिएक्शन:
#WATCH रांची (झारखंड): चुनाव आयोग के झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, "हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं...लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गया था। ये बहुत गंभीर विषय है क्या बीजेपी… pic.twitter.com/brhMHq3JOr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, वहीं झारखंड में 81 सीटें हैं. महाराष्ट्र में 26 नवंबर 2024 तो झारखंड 5 जनवरी 2025 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.