Maharashtra And Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14% और झारखंड में 31.37% मतदान

महाराष्ट्र और झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के मतदान हो रहे हैं, जहां महाराष्ट्र में सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जबकि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा.

20 Nov, 12:23 (IST)

शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिटकॉइन ऑडियो क्लिप पर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे जितना भी झूठ फैलाए, लेकिन सच्चाई अंततः सामने आएगी. ठाकरे ने कहा कि आज वे राजनीति पर कोई चर्चा नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बाहर आकर मतदान करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब राज्य में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.

20 Nov, 11:57 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 31.37% मतदान हुआ है. राज्यभर में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, जबकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 11 बजे तक 18.14% मतदान दर्ज किया गया है. यहां भी चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.

दोनों राज्यों में मतदाता उत्साह के साथ मतदान में भाग ले रहे हैं, और चुनावी प्रक्रिया में समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं.

20 Nov, 11:51 (IST)

“बटोगे तो कटोगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” नारे लिखी हुई टीशर्ट पहनकर मुंबई के एक वोटर परेश ज़वेरी विले पार्ले के एक पोलिंग बूथ में दिखे.

20 Nov, 11:48 (IST)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कैश फॉर वोट और बिटकॉइन विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विनोद तावड़े से जुड़े विवाद को लेकर कहा कि इस मामले में एक इको सिस्टम का इस्तेमाल किया गया और यह सारे आरोप बेबुनियाद तथा गलत हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए.

 

बिटकॉइन विवाद पर फडणवीस ने कहा कि यदि सुप्रिया सुले का कहना है कि उनके आवाज से छेड़छाड़ की गई है, तो इसकी जांच AI तकनीक से की जा सकती है. उन्होंने इस मामले को एजेंसियों की जांच के लिए छोड़ दिया और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

20 Nov, 10:56 (IST)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में वोट डालने पहुंचे. सचिन ने वोट डालकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि आप भी मतदान करें. क्योंकि हर वोट कीमती होता है. 

20 Nov, 10:51 (IST)

भंडारा: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले ने अपने और सुप्रिया सुले के खिलाफ लगे आरोपों पर कहा, "बीजेपी द्वारा लाया गया आईपीएस अधिकारी रवींद्र पाटिल आईपीएस अधिकारी भी नहीं है. बीजेपी झूठ की पार्टी बन गई है. चुनाव से ठीक पहले वे यह सब कर रहे हैं. ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. मैं किसान हूं, मुझे बिटकॉइन भी समझ में नहीं आता. हमने कानूनी नोटिस दिया है और एफआईआर दर्ज कराई है. हम उनके खिलाफ मानहानि का केस भी करेंगे. चाहे वह सुधांशु त्रिवेदी हों या रवींद्र पाटिल. जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा. बीजेपी सिर्फ झूठ बोल रही है. हम उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे...मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम मानहानि का केस करेंगे...महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है, हम इसकी उचित जांच करेंगे."

20 Nov, 10:49 (IST)

मुंबई: भाजपा नेता विनोद तावड़े पर लगे पैसे बांटने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि उस क्षेत्र में किस तरह का उम्मीदवार है, उसका ट्रैक रिकॉर्ड और पृष्ठभूमि क्या है. हम इन झूठे आरोपों से हैरान नहीं हैं. विनोद तावड़े बहुत वरिष्ठ नेता हैं. कोई भी ऐसे आरोपों पर विश्वास नहीं करेगा..."

20 Nov, 10:48 (IST)

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने डाला वोट

20 Nov, 10:47 (IST)

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में परिवार के साथ किया मतदान

20 Nov, 10:32 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे आज के चुनाव में बड़ी संख्या में वोट डालकर अपने भविष्य की सुरक्षा और बेहतर जीवन के लिए कदम उठाएं. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को दिया गया हर वोट जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा करेगा, साथ ही मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियां आपके जीवन को खुशहाल बनाएंगी.

Read more


Maharashtra And Jharkhand Assembly Poll 2024 Live Updates:आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में, जहां दिग्गज नेताओं जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं झारखंड में भी सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और विपक्षी एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों राज्यों में चुनावी नतीजों का फैसला 23 नवंबर को होगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बड़े मुकाबले की तैयारी

महाराष्ट्र में आज विधानसभा की सभी सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 149 सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर, और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं. खास बात यह है कि इस चुनाव में दोनों शिवसेना और पवार गुटों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी आज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है और युवा तथा महिला मतदाताओं को विशेष रूप से बढ़-चढ़ कर वोट डालने का आह्वान किया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव: सत्ता की कड़ी टक्कर

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्षी नेता अमर कुमार बाउरी के चुनावी भविष्य का फैसला होगा. झारखंड में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है. एनडीए ने बीजेपी के नेतृत्व में 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक में जेएमएम ने 43, कांग्रेस ने 30, और आरजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इस चरण में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर भी मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के नागरिकों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है और पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को विशेष अभिनंदन भी किया है.

नतीजों का इंतजार और आगामी राजनीतिक भविष्य

आज के मतदान से जुड़े हुए राजनीतिक हलचल और प्रचार-प्रसार को देखकर साफ है कि दोनों राज्यों में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. महाराष्ट्र और झारखंड में जीतने वाली पार्टियों के लिए यह चुनावी नतीजे राजनीतिक प्रतिष्ठा और सत्ता के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे. 23 नवंबर को जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे, तब यह साफ हो जाएगा कि किसने राज्य में सत्ता की चाबी हाथ में ली है.

Share Now

Tags

Assembly Election 2024 Maharashtra BJP Congress Election in Maharashtra Hemant Soren Jharkhand Assembly Election 2024 Jharkhand Assembly Election 2024 Phase 2 Jharkhand Chunav Jharkhand Chunav Phase 2 Voting Jharkhand Election Phase 2 Voting Jharkhand Mukti Morcha Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Maha Vikas Aghadi Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Chunav Maharashtra Chunav Voting Maharashtra Election 2024 Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 Mahayuti Phase 2 Live Polling Jharkhand Phase 2 Voting in Jharkhand कांग्रेस चरण 2 लाइव मतदान झारखंड झारखंड चुनाव झारखंड चुनाव चरण 2 मतदान झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड में चरण 2 मतदान झारखंड विधान सभा चुनाव 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 चरण 2 भाजपा महा विकास अघाड़ी महायुति महाराष्ट्र चुनाव महाराष्ट्र चुनाव 2024 महाराष्ट्र चुनाव मतदान महाराष्ट्र में चुनाव महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव 2024 महाराष्ट्र हेमंत सोरेन

\