सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) से संबंधित फैसले के बाद मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलाकात के दौरान एनसीपी नेताओं ने अजित पवार से उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की. अजित पवार से मुलाकात करने वाले एनसीपी नेताओं में प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel), छगन भुजबल व अन्य शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और सुप्रिया सुले (Supriya Sule) अजित पवार से मुलाकात कर चुके हैं या फिर कर सकते हैं.
दरअसल, एनसीपी नेताओं की तरफ से अजित पवार को मनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है कि अजित पवार एनसीपी की ओर वापसी कर सकते हैं. बता दें कि अजित पवार ने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार भी नहीं संभाला है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- संविधान दिवस पर ये फैसला बाबासाहेब आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि.
उधर, एनसीपी नेताओं से मुलाकात के बाद अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं. दरअसल, देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर इस वक्त बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में अजित पवार के अलावा हरिभाऊ बागडे भी मौजूद हैं. पिछली विधानसभा में वह स्पीकर थे और जब तक नए स्पीकर कार्यभार संभाल नहीं लेते, बागडे ही स्पीकर रहेंगे.
Mumbai: Deputy Chief Minister Ajit Pawar arrives at the residence of Chief Minister Devendra Fadnavis. #Maharashtra pic.twitter.com/fWv5AfSx54
— ANI (@ANI) November 26, 2019
दूसरी तरफ, शरद पवार और एनसीपी नेता नवाब मलिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए मुंबई स्थित सोफिटेल होटल पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें. ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.