Mahaparinirvan Diwas 2020: सीएम उद्धव ठाकरे, भगत सिंह कोश्यारी और अजित पवार ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित की

भारतीय संविधान को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सेवी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रदेश की राजधानी मुंबई स्थित चैत्यभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम उद्धव ठाकरे, भगत सिंह कोश्यारी और अजित पवार चैत्यभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 6 दिसंबर: भारतीय संविधान (Indian Constitution) को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सेवी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) के महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari), मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने प्रदेश की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित चैत्यभूमि (Chaityabhoomi) में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान यहां भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित एक पुस्तक को भी जारी किया.

बता दें कि देश भर में आज यानी 6 दिसंबर 2020 को भारतीय संविधान के रचयिता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) की 64वीं पुण्यतिथि (64th Death Anniversary) मनाई जा रही है. उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- Mahaparinirvan Diwas 2020: भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर के 64वें पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर किया याद

समाज में फैली छुआ-छूत, जातिवाद और भेदभाव जैसी कुरितियों के खिलाफ लड़ने वाले महान राजनेता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. वे अपने जमाने के एक ऐसे राजनेता थे, जो सामाजिक कार्यों में बहुत ज्यादा व्यस्त रहते थे, लेकिन उन्हें पढ़ने-लिखने में इतनी ज्यादा रुचि थी कि वो इसके लिए समय निकाल ही लेते थे. भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जितने महान राजनेता थे, उतने ही महान उनके विचार भी थे.

बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं. हम राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

Share Now

\