Mahaparinirvan Diwas 2020: भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर के 64वें पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर किया याद
भारतीय संविधान को तैयार करने में महान समाज सुधारक और विद्वान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अहम भूमिका निभाई थी. बाबासाहेब आंबेडकर का निधन आज ही के दिन 6 दिसंबर साल 1956 में राजधानी दिल्ली में हुआ था. देश में इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश में इस साल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है.
Mahaparinirvan Diwas 2020: भारतीय संविधान (Indian Constitution) को तैयार करने में महान समाज सुधारक और विद्वान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) ने अहम भूमिका निभाई थी. बाबासाहेब आंबेडकर का निधन आज ही के दिन 6 दिसंबर साल 1956 में राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुआ था. देश में इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) के रूप में मनाया जाता है. देश में इस साल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि (Dr. Babasaheb Ambedkar 64th Death Anniversary) मनाई जा रही है. वे अपने जमाने के ऐसे राजनेता थे, जो सामाजिक कार्यों में खुद को ज्यादा व्यस्त रखते थे. बाबासाहेब आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें याद किया है, जो इस प्रकार हैं-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi):
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को याद करते हुए लिखा, 'उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं. हम राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
अमित शाह (Amit Shah):
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा, 'एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.' उन्होंने आगे कहा, 'बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है.'
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar):
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि. उनके जीवन के पंच तीर्थो का विकास कर और 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाकर मोदी सरकार ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी.'
सतीश पूनिया (Satish Poonia):
बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. उनके जीवन के पंच तीर्थो का विकास कर एवं 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित कर हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है.'
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan):
मध्य प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हम आदि से अंत तक भारतीय हैं- डॉ.भीमराव अम्बेडकर. भारत को अपने अभिनव विचारों से नया प्रकाश व संविधान के माध्यम से सशक्त बनाने वाले, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कोटिश: नमन! राष्ट्र निर्माण में आपके अभूतपूर्व योगदान के लिए यह देश सदैव ऋणी रहेगा.
यह भी पढ़ें- Mahaparinirvan Diwas 2019: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर जानें उनके ये 10 अनमोल विचार
बता दें कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की यह दूरदर्शिता ही थी कि उन्होंने देश के लिए एक ऐसा संविधान तैयार किया जो देश में रहने वाले सभी जाति और धर्म के लोगों की रक्षा करे और उन्हें समानता का अधिकार मिल सके. यह उनकी दूरदर्शिता ही थी कि वो अपने द्वारा लिए गए फैसले और उससे होने वाले परिणामों के बारे में पहले से जानते थे.