महागठबंधन में सीट बंटवारे के लिए तेजस्वी, कुशवाहा, साहनी ने की लालू यादव से मुलाकात
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन में हाल ही में शामिल हुए मुकेश साहनी ने रांची की एक जेल में लालू प्रसाद से मुलाकात की.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन में हाल ही में शामिल हुए मुकेश साहनी ने रांची की एक जेल में लालू प्रसाद से मुलाकात की. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वे आरजेडी प्रमुख से मिले. करोड़ों रूपये के चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए गए लालू इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. आरजेडी के करीबी सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) विरोधी गठबंधन में सीट बंटवारे के सिलसिले में तीनों नेताओं की लालू के साथ बातचीत हुई.
बिहार में महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ा दल है और इसलिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए लालू की मंजूरी की जरूरी है. महागठबंधन में अभी आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी , साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) , पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और समाजवादी नेता शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल शामिल हैं. साहनी पिछले रविवार को संप्रग में शामिल हुए थे.
लालू से मुलाकात के बाद साहनी के साथ मौजूद कुशवाहा ने रांची में संवाददाताओं से कहा कि मुख्य रूप से आरजेडी प्रमुख के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक चर्चा भी हुई, जिसका ब्योरा सार्वजनिक किया जाना जरूरी नहीं है. लेकिन बेशक हमने भाजपा नीत एनडीए को बिहार और झारखंड में हराने की रणनीति पर चर्चा की. महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के बारे में एक सवाल पूछे जाने पर आरएलएसपी प्रमुख ने कहा कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी साझेदार आज मौजूद नहीं थे. सीट बंटवारे का फार्मूला अवश्य ही सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में तय होना चाहिए.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह एनडीए की तुलना में अब महागठबंधन में अधिक सीटें पाने की उम्मीद करते हैं, कुशवाहा ने कहा, ‘‘उपयुक्त समय का इंतजार कीजिए.’’ गौरतलब है कि कुशवाहा को एनडीए ने बिहार में सिर्फ दो सीटों की पेशकश की थी. लालू के छोटे बेटे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने भी अपने पिता से मुलाकात की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सीट बंटवारे के फार्मूले की घोषणा करने की कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता एनडीए को करारी शिकस्त देने की है और सीटों की संख्या को प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना है.’’
इस बीच, बिहार कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा ने पटना में एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा कि 14 जनवरी के बाद ही सीट बंटवारे का फार्मूला तैयार होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि कांग्रेस को कम से कम 12 सीटें मिलनी चाहिए, लेकिन हमें इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि हमें कई अन्य घटक दलों को भी स्थान देना है.’’ इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत सत्तारूढ़ जेडीयू ने महागठबंधन में सीट बंटवारे के लिए लालू से मिलने को लेकर नेताओं के रांची जाने का मजाक उड़ाया है.
जेडीयू एमएलसी एवं प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू का जिक्र ‘‘कैदी नंबर 3351’’ के रूप में करते हुए एक बयान जारी किया. उन्होंने कुशवाहा का नाम लिए बगैर कहा कि वह जेल में कैद आरजेडी प्रमुख के सामने दंडवत करने गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अनुमान लगाया था कि महागठबंधन में सीट बंटवारा सभी घटक दलों के होटवार जेल में दंडवत करने के बाद होगा. यह सही साबित हुआ है.’’