तेजस्वी यादव के घर सोमवार को लगेगा महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा, लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर होगी चर्चा
तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता (Photo Credits: Twitter)

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) यानी आरजेडी (RJD) और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर पर सोमवार को महागठबंधन (Grand Alliance) के नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. खबरों के अनुसार, तेजस्वी यादव के घर आगामी लोकसभा चुनाव  (lok Saba Election 2019 ) को लेकर महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अहम चर्चा होने वाली है. दरअसल, एनडीए (National Democratic Alliance) में लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों के तालमेल के ऐलान के बाद अब हर किसी की निगाह महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर टिकी है.

सोमवार को तेजस्वी यादव के आवास पर शाम 6 बजे महागठबंधन के दिग्गज नेता बैठक करेंगे और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है तेजस्वी यादव के घर होने वाली इस बैठक में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा शामिल होने वाले हैं.

बता दें कि बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों के तालमेल को लेकर एनडीए पिछले महीने ही ऐलान हो चुका है. इस ऐलान के तहत बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनी है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी को 6 सीटें दी गई हैं.  यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन पर सबकी नजरें, अगले हफ्ते फाइनल होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!

दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 27 पर आरजेडी और 12 पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. एक सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (ए) के खाते में गई थी. उस चुनाव में आरजेडी ने चार सीटों पर और कांग्रेस ने दो और एनसीपी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी.

इस बार कई और पार्टियां महागठबंधन में शामिल हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन में पार्टियों की संख्या बढ़ने के कारण आरजेडी और कांग्रेस को 2014 की तुलना में अपनी सीटें कुछ कम करनी पड़ सकती हैं.