Mahadev Betting APP Case: महादेव बेटिंग ऐप केस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई

CBI ने महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर छापा मारा. इससे पहले, ED ने भी 10 मार्च को उनके बेटे समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश बताया, जबकि बीजेपी ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.

रायपुर, 26 मार्च: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के निवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को महादेव बेटिंग ऐप मामले में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर की गई.

Satta Matka: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर लगाम! मोदी सरकार लाने जा रही सख्त कानून, पढें रिपोर्ट.

भूपेश बघेल आज दिल्ली जाने वाले थे, जहां उन्हें अहमदाबाद (गुजरात) में 8-9 अप्रैल को होने वाली AICC बैठक के लिए 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की बैठक में शामिल होना था. लेकिन इससे पहले ही CBI की टीम उनके घर पहुंच गई.

CBI की कार्रवाई पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अब CBI आ गई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही CBI ने रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवास पर छापा मारा."

Raja Rani Satta King: राजा रानी सट्टा किंग गिरोह का मास्टरमाइंड मधुर जैन गिरफ्तार, 1 हजार सिम कार्ड और सैकड़ों बैंक खाते फ्रीज.

ED भी कर चुकी है छापेमारी

इससे पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और अन्य के ठिकानों पर छापा मारा था. यह कार्रवाई कथित बहु-करोड़ शराब घोटाले से जुड़ी थी. उस समय बघेल ने X पर पोस्ट कर बताया था कि ED को उनके घर से तीन चीजें मिलीं - एक पेन ड्राइव जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन से जुड़ी बातचीत, डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतुराम से जुड़ी फाइलें, और SAIL कंपनी से संबंधित कुछ दस्तावेज.

बघेल ने आगे कहा था, "हमारे पूरे संयुक्त परिवार के पास कृषि, डेयरी, स्त्रीधन और नकद मिलाकर कुल 33 लाख रुपये हैं, जिसका हिसाब दिया जाएगा. लेकिन मुख्य बात यह है कि ED अब तक कोई ECIR नंबर नहीं दे पाई है."

BJP पर साजिश का आरोप

CBI और ED की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने इसे बीजेपी की "षड्यंत्र" बताया. उन्होंने कहा, "न तो कोई नोटिस मिला है और न ही किसी पेशी की जरूरत है. यदि कोई नोटिस मिलेगा, तो हम निश्चित रूप से हाजिर होंगे. ED का काम केवल मीडिया हाइप बनाना है. जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है."

2,161 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

ED का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में सरकारी अधिकारियों, नेताओं और शराब व्यापारियों के गठजोड़ ने 2,161 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की. आरोप है कि शराब आपूर्ति श्रृंखला में हेरफेर कर सरकार संचालित दुकानों के जरिए यह घोटाला किया गया.

CBI ने और किन पर की छापेमारी?

CBI की टीम ने भूपेश बघेल के अलावा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अन्य सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की.

BJP पर कांग्रेस का पलटवार

इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता के. सुरेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "CBI, ED और इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए किया जा रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. पिछले 10 वर्षों में लगभग सभी कांग्रेस नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों पर छापे मारे गए हैं."

CBI की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस इसे "राजनीतिक बदले" की कार्रवाई बता रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है. आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं.

Share Now

Tags

betting Bhupesh Baghel CBI Raid CBI Investigation India CBI जांच भारत Chhattisgarh Ex CM News Chhattisgarh Political News Congress vs BJP ED Raid Bhupesh Baghel ED रेड भूपेश बघेल Enforcement Directorate News gambling Indian Betting Scandal Indian Matka Kalyan Kalyan Chart Kalyan Chart Jodi Kalyan Jodi Chart Kalyan Main Final Kalyan Matka Kalyan Matka Mumbai Kalyan Matka Worli Kalyan Panel Chart Kalyan Result Kalyan Satka Matka Mumbai Kalyan Satta Kalyan Satta Matka Kalyan Satta Matka Mumbai Kalyan Satta Matka Mumbai Chart Kalyan Satta Matka Mumbai Result Kalyan Satta Matka Result Mahadev betting app Mahadev Scam Main Bazar Panel Chart MATKA Matka Chart Matka chart prediction Matka Final Number Chart Matka Final Number Chart Trick Matka Final Number formula Matka King Matka Online Matka Result Matka Satta Mumbai Chart satka matka satta Satta batta SATTA BAZAR Satta King SATTA MATKA Satta Matka Final Number Chart Satta Matka History Satta Matka in India Satta Matka Madhur Satta Matka Tips Satta matta matka What Is Satta Matka What is Satta Matka Final Number Chart कल्याण चार्ट कल्याण चार्ट जोड़ी कल्याण जोड़ी चार्ट कल्याण पैनल चार्ट कल्याण मटका कल्याण सट्टा मटका चार्ट कल्याण सट्टा मटका रिजल्ट कांग्रेस बनाम बीजेपी क्या है सट्टा मटका फाइनल नंबर चार्ट छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री समाचार छत्तीसगढ़ राजनीतिक खबरें प्रवर्तन निदेशालय समाचार भारतीय बेटिंग घोटाला भूपेश बघेल CBI छापा मटका किंग मटका फाइनल नंबर चार्ट महादेव घोटाला महादेव बेटिंग ऐप मुंबई चार्ट सटका मटका सट्टा मटका सट्टा मटका कल्याण चार्ट

\