सीएम देवेंद्र फड़णवीस का कांग्रेस पर तंज, कहा- पार्टी की मानसिकता पाकिस्तान समर्थक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान वास्तविकता से परे और काल्पनिक होते हैं...

सीएम देवेंद्र फडणवीस (Image: Twitter, @Dev_Fadnavis)

अहमदाबाद:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान वास्तविकता से परे और काल्पनिक होते हैं. राहुल पर कटाक्ष करते हुए फड़णवीस ने कहा कि उनके बयान टेलीविजन पर धारावाहिक शुरू होने से पहले आमतौर पर प्रसारित होने वाली डिस्क्लेमर (Disclaimer) की तरह होते हैं.

फड़णवीस ने यहां मराठी समुदाय की सभा में कहा, "टेलीविजन धारावाहिकों के प्रसारण से पहले एक चेतावनी प्रसारित की जाती है, जिसमें कहा जाता है कि 'यह काल्पनिक है और वास्तविकता से इसका कोई लेना देना नहीं है. यह वाक्य कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए उपयुक्त है."

यह भी पढ़ें: सीएम देवेंद्र फड़णवीस का मनसे प्रमुख पर तंज, कहा- राज ठाकरे पवार की बात रट्टू तोते की तरह बोल देते हैं

फड़णवीस राहुल गांधी द्वारा राफेल विमान सौदे सहित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा, "केवल पाकिस्तान और कांग्रेस ही बालाकोट हवाई हमले के सबूत मांग रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि कांग्रेस की मानसिकता पाकिस्तान समर्थक है."

Share Now

\