मध्यप्रदेश: नए बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सोमवार को संभालेंगे पदभार

भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सोमवार 17 फरवरी को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे

MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (Photo Credits: IANS)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सोमवार 17 फरवरी को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने शर्मा को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष बनाए जाने का नियुक्ति आदेश जारी किया था. शर्मा ने शनिवार को खजुराहो के मतेगेश्वर मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक किया और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेका.  शर्मा सोमवार सुबह भोपाल पहुंच रहे हैं.

शर्मा की नियुक्ति पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि शर्मा की संगठन क्षमता का पार्टी को लाभ मिलेगा. नवनियुक्त अध्यक्ष शर्मा के स्वागत और पदभार ग्रहण करने की तैयारियां जोरों पर हैं. यह भी पढ़े:  बीजेपी ने वीडी शर्मा को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के कार्यकर्ताओं के यहां पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं.

Share Now

\