Madhya Pradesh Portfolio Distribution: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार, सिंधिया समर्थकों को मिले महत्वपूर्ण पद, देखें पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन विभागों का बंटवारा कर दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थकों का दबदबा है और उनके खेमे के मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हाथों से स्वास्थ्य विभाग अब सिंधिया समर्थक डॉ. प्रभुराम चौधरी के हाथों में चला गया है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान/ ज्योतिरादित्य सिंधियां (फाइल फोटो-PTI)

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन विभागों का बंटवारा कर दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थकों का दबदबा है और उनके खेमे के मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के हाथों से स्वास्थ्य विभाग अब सिंधिया समर्थक डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram choudhary) के हाथों में चला गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, विमानन, नर्मदा घाटी विकास और ऐसे अन्य कई विभाग अपने पास रखें हैं.

राज्य में डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यशोधरा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार, गोपाल भार्गव को लोक निर्माण विभाग, जगदीश देवड़ा को वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और विजय शाह को वन विभाग का कार्यभार दिया गया है.

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- मध्य प्रदेश की जनता उपचुनाव में भ्रष्टाचारियों को सिखाएगी सबक

वहीं सिंधिया समर्थक तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सिंधिया खेमे के ही हरदीप सिंह डंग को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण एवं बिसाहू लाल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सौपा गया है.

उल्लेखनीय है कि प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो जुलाई को 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. इसके बाद शिवराज मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर 34 सदस्य हो गए हैं. इनमें से पांच मंत्रियों ने 21 अप्रैल और 28 मंत्रियों ने दो जुलाई को शपथ ली थी.

Share Now

\