Madhya Pradesh Stamp Duty: महाराष्ट्र के बाद शिवराज सरकार ने भी स्टाम्प ड्यूटी 1 फीसदी घटाई

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी स्टाम्प ड्यूटी घटाने का फैसला किया है. सूबे की बीजेपी सरकार ने एक फीसदी स्टाम्प ड्यूटी कम करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्री गोपाल भार्गव ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

नई दिल्ली, 7 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने भी स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) घटाने का फैसला किया है. सूबे की बीजेपी सरकार ने एक फीसदी स्टाम्प ड्यूटी कम करने की घोषणा की है.

बता दें कि स्टाम्प ड्यूटी कम होने से महाराष्ट्र में पहले ही घर, फ्लैट, प्लॉट या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदने वालों को एक बड़ी राहत मिली है. ऐसे में अब मध्य प्रदेश के लोगों को भी राहत मिली है. सरकार के इस फैसले से उन्हें राहत मिलेगी. यह भी पढ़ें-Maharashtra Stamp Duty: महाराष्ट्र में घर खरीदना हुआ सस्ता, स्टाम्प ड्यूटी 5% से घटकर 2 फीसदी हुई

ANI का ट्वीट-

वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 42 लाख 4 हजार 614 पहुंच गई है. अच्छी खबर यह है 32 लाख 50 हजार 431 लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. भारत में मौजूदा समय में 8 लाख 82 हजार 542 कोरोना के सक्रिय मरीज है. जबकि 71 हजार 642 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई है.

Share Now

\