मध्यप्रदेश: ग्रामीण विकास बैंक प्रबंधक के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की केंद्रीय सहकारी बैंक की ग्रामीण शाखा में पदस्थ प्रबंधक के तीन ठिकानों पर बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने एक साथ दबिश दी...

आयकर विभाग (Photo Credit- Wikimedia Commons)

भोपाल:  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद जिले की केंद्रीय सहकारी बैंक की ग्रामीण शाखा में पदस्थ प्रबंधक के तीन ठिकानों पर बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने एक साथ दबिश दी. शाखा प्रबंधक सतीष सितोके के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति की शिकायत आई थी.

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होशंगाबाद जिले की ग्रामीण विकास बैंक की बना गांव में स्थित शाखा में पदस्थ प्रबंधक सितोके के पास आय से अधिक की संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार सुबह सितोके के भोपाल, हरदा व टिमरनी स्थित ठिकानों पर दबिश दी.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: लोकायुक्त पुलिस का बड़ा छापा, वन विभाग के अधिकारी के घर से 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी के अनुसार, सितोके के तीनों ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. इसके तहत संपत्ति और बैंक में जमा राशि से संबंधित मिले दस्तावेजों का परीक्षण जारी हैं. अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यहा बात सामने आई है कि सितोके के पास आय से अधिक संपत्ति है.

Share Now

\