लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: रूझानों में मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर खिला कमल, कांग्रेस फिर हुई पस्त!

सत्रहवीं लोकसभा (Lok Sabha Elections 2019) के गठन के लिए मतदान खत्म हो चुके है. 542 संसदीय सीटों के लिए वोटो की गिनती गुरुवार (23 मई) सुबह 8 बजे से शुरू हुई.

मध्य प्रदेश रिजल्ट 2019 (File Photo)

सत्रहवीं लोकसभा (Lok Sabha Elections 2019) के गठन के लिए मतदान खत्म हो चुके है. 542 संसदीय सीटों के लिए वोटो की गिनती गुरुवार (23 मई) सुबह 8 बजे से शुरू हुई. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों के लिए रुझान सामने आने लगे है. शुरुआत में जो आंकड़े सामने आए है उससे बीजेपी 28 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने चार चरणों में मतदान करवाए.

रुझान-

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सूबे कि कुल 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों- गुना एवं छिन्दवाड़ा पर साल 2014 में जीत मिली थी. जबकि बीजेपी ने 27 पर जीत दर्ज की थी. जानकारों की माने तो राज्य की करीब 12 सीटें ऐसी हैं जहां कड़ा मुकाबला हो सकता है. बात दें कि एग्जिट पोल में भी बीजेपी को ही आगे दिखाया गया था.

आइए देखते है एग्जिट पोल के नतीजे-

आजतक-

बीजेपी: 26-28

कांग्रेस: 1-3

अन्य: 0

ABP:

बीजेपी: 22

कांग्रेस: 7

अन्य: 0

News 18-

बीजेपी: 24-27

कांग्रेस: 2-4

कांग्रेस को जहां गुना, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र सुरक्षित नजर आ रहे हैं, वहां बीजेपी मुरैना, विदिशा, जबलपुर, उज्जैन, मंदसौर, टीकमगढ़ को सुरक्षित मानकर चल रही है. उधर, भोपाल, इंदौर, खजुराहो, दमोह, रतलाम, खंडवा, सीधी, रीवा, शहडोल, सतना, बालाघाट और सागर में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.

Share Now

\