पत्थरबाजी पर बोले गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह,कहा- CM शिवराज के मर्डर प्लान के तहत किया गया था हमला
अब इस पुरे मामले पर गृहमंत्री ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने वाले सभी आरोपी कांग्रेसी थे. उन्होंने कहा है कि इस मामले में अभी तक 8 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया था.
चुरहट: मध्यप्रदेश के चुरहट में सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर हुए पथराव की घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. रविवार को हुई इस घटना के बारे में राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम के रथ पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिया. हालांकि पत्थर फेंकने की घटना में किसी को भी चोट तो नहीं लगी, लेकिन सीएम के रथ के शीशे जरूर चटक गए.
अब इस पुरे मामले पर गृहमंत्री ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने वाले सभी आरोपी कांग्रेसी थे. उन्होंने कहा है कि इस मामले में अभी तक 8 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़े-शिवराज सिंह के जन आशीर्वाद यात्रा में गाड़ी पर पत्थरबाजी, CM बोले- हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करे कांग्रेस
गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले पर मध्यप्रदेश BJP के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट करते हुए कहा कि चुरहट में जन आशीर्वाद यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से लोग कायरों की तरह पथराव पर उतर आए. पूरे प्रदेश की जनता और ईश्वर CM के साथ हैं. कायराना हरकत करने वालों, जनता तुम्हारी कायरता का करारा जवाब देगी.
इस पत्थरबाजी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने चुरहट में कहा, ''छुपकर पत्थर फेंकने वाले राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकत है तो सामने मुकाबला करो. मैं तो शरीर से बहुत कमजोर हूं. लेकिन तुम्हारी हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं. मेरे साथ प्रदेश की जनता खड़ी है.'' यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश में बीजेपी को मात देने के लिए कमलनाथ ने खेला बड़ा दाव, शिवराज पर भी बोला हमला
बता दें कि अभी तक इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. वहीं इस घटना के अंजाम देने वाले सरगना को बख्शा नहीं जाएगा.