मध्य प्रदेश में सियासी घमासान: सीएम कमलनाथ के लिए अहम दिन, कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भरोसा

एमपी कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, "हमारी पार्टी के नेतृत्व के साथ वार्ता चल रही है. हमारी सरकार, इसके अस्थिर होने का कोई खतरा नहीं है और यह अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी."

ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के संकट से गुजर रहे हैं. इस बीच एमपी कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, "हमारी पार्टी के नेतृत्व के साथ वार्ता चल रही है. हमारी सरकार, इसके अस्थिर होने का कोई खतरा नहीं है और यह अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी." इससे पहले बीती रात कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. कमलनाथ सरकार के 28 में से 22 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए. ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं, उनके 17 समर्थक मंत्री और विधायक बेंगलूरु में हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से ज्योतिरादित्य को मनाने की कोशिश जारी है.

मध्य प्रदेश की सियासत में आज का दिन बेहद खास है अब देखना यह होगा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार रहेगी या बीजेपी बाजी पलटने में कामयाब होगी. मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं. यह दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए इसलिए भी खास है क्यों कि मंगलवार को उनके दिवंगत पिता माधव राव सिंधिया की जयंती भी है. अब देखना यह होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज क्या फैसला करते हैं. सिंधिया कमलनाथ से नाराजगी के साथ बीजेपी में जाने की अटकलों पर खुलकर बोल सकते हैं. इसके अलावा सिंधिया कांग्रेस में रहने के लिए कुछ मांगें रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच दिग्विजय सिंह बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वाइन फ्लू, जो सही कांग्रेसी है वो कांग्रेस में रहेगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है. ये ट्वीट ज्योतिरादित्य के दिवंगत पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे माधव राव सिंधिया को लेकर किया गया है. ट्वीट में कांग्रेस ने माधव राव सिंधिया को कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्ध बताया है. पार्टी ने लिखा है कि माधवराव के विचार और नैतिकता मील के पत्थर थे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ''कैलाशवासी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव सिन्धिया जी की जयंती पर शत् शत् नमन..! परमश्रद्धेय सिंधिया जी की वैचारिक उच्चता, राजनैतिक विद्वता, सर्वोच्च नैतिकता एवं कांग्रेस के लिये प्रतिबद्धता आज भी भारतीय राजनीति के मील के पत्थर हैं, और सदा रहेंगे. शत् शत् नमन.''

कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने भी माधव राव सिंधिया को याद किया है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मध्यप्रदेश के लोकप्रिय जननेता स्व. माधवराव सिंधिया जी के जन्मदिवस पर नमन!' ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं कि वे बीजेपी में शामिल होंगे. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि सिंधिया बीजेपी के कोटे से राज्यसभा भी जाएंगे.

Share Now

\