नई दिल्ली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बुधवार यानि आज विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर (Sehore) के ग्रेसेस रिजॉर्ट (Graces Resort) में अपने विधायकों के साथ क्रिकेट खेला. बता दें कि सियासत की पिच पर हो रही उथल पुलथ के बीच शिवराज सिंह क्रिकेट के मैदान पर चौके छक्के लगा रहे हैं. बीजेपी (BJP) के सभी विधायक भी यहीं ठहरे हुए हैं.
इस बीच आज ग्रेसेस रिजॉर्ट में ठहराये गये बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे चौहान ने संवाददाताओं से कहा 'दिग्विजय सिंह जी देश के सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं. आज उनको (अपने) विधायक याद आ रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'बेंगुलुरू में रह रहे मध्यप्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक इतने त्रस्त थे कि वो वीडियो जारी करके कह रहे हैं कि हमें सिंह से नहीं मिलना है.'
चौहान ने दिग्विजय एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा, 'जब कर सकते थे, तब किया नहीं. अब इन विधायकों की लौट आने की बात कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि इन बागी विधायकों ने आज फिर वीडियो जारी करके साफ कर दिया है कि वे कमलनाथ सरकार से त्रस्त एवं परेशान थे. चौहान ने बताया, 'इसके अलावा, इन बागी विधायकों ने वीडियो में साफ कहा है हमें ना तो दिग्विजय सिंह से मिलना है और ना किसी से बात करना है.'
और ये गया... pic.twitter.com/eVijH3xWF3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 18, 2020
चौहान ने आगे कहा, 'अब कमलनाथ जी को भी ये बागी विधायक याद आ रहे हैं. सवा साल से आप (कमलनाथ) क्या कर रहे थे?' चौहान ने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार गिरने की कगार पर है, तब इन विधायकों को याद किया जा रहा है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया. प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया.
यह भी पढ़ें- BJP शिवराज सिंह चौहान ने लगाया आरोप- ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है
इस सरकार में जनता त्रस्त एवं परेशान है. और अब उनके विधायक ही कह रहे हैं कि सरकार और इनके साथ हम नहीं हैं.' चौहान ने दावा किया कि अब कमलनाथ अपनी सरकार को बचा नहीं सकते.