भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उप चुनाव के बीच बयान -बाजी का सिलसिला चालू हैं. राज्य में अब तक पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कहे जाने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि एक और बयान बाजी का का मामला सामने आया हैं. अब बीजेपी नेता (BJP Leader) बिसाहू लाल साहू (Bisahu Lal Sahu) ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह (Vishwanath Singh) की पत्नी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. जिनके बयान का कांग्रेस जमकर विरोध कर रही हैं. वहीं बीजेपी नेता साहू के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज हो गया है.
दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस में बीजेपी में शामिल बिसाहू लाल साहू को बीजेपी उपचुनाव में अनूपपुर में टिकट दिया है. उनके खिलाफ कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच साहू का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा है कि विश्वनाथ सिंह ने चुनावी फॉर्म में अपनी पहली पत्नी का ब्योरा नहीं दिया है और दूसरी औरत का ब्योरा दिया है. इस बात को कहते हुए बिसाहू लाल साहू कांग्रेस नेता की पत्नी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि उन्होंने दूसरी पत्नी को उन्होंने रखैल तक कह दिया. यह भी पढ़े: Kamal Nath ‘Item’ Row: इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी से राहुल गांधी खफा तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम ने माफी मांगने से किया साफ इनकार, कहा- वह उनकी राय हो सकती है
— ANI (@ANI) October 20, 2020
बिसाहू लाल साहू के बयान का कांग्रेस तो विरोध कर ही रही हैं. कांग्रेस की मांग है कि वे अपने इस बयान को लेकर मांफी मांगे. वहीं कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह ने कहा है कि वह बिसाहू लाल साहू अप्रासंगिक बातें इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वह उनके खिलाफ चुनाव हार रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर वे मानहानि का दावा करने वाले हैं.