Madhya Pradesh: इमरती देवी पर बढ़ते बवाल पर कमलनाथ ने दी सफाई, कहा- नाम याद नहीं आ रहा था इसलिए बोला आइटम
मध्य प्रदेश में उप चुनाव को लेकर बयान बाजी का सिलसिला बढ़ता ही जा रह है. पहले कांग्रेस नेता द्वारा शिवराज सिंह चौहान के परिवार को भूखा नंगा बताए जाने और फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा कथित तौर पर इमरती देवी को आइटम कहे जाने से सियासत गरमा गई है. बीजेपी जहां हमलावर हो गई है तो कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है कि बीजेपी शब्दों का अनर्थ निकाल रही है. वहीं इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर बवाल बढ़ता देख पूर्व सीएम कमलनाथ ने सफाई भी दी हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में उप चुनाव को लेकर बयान बाजी का सिलसिला बढ़ता ही जा रह है. पहले कांग्रेस नेता द्वारा शिवराज सिंह चौहान के परिवार को भूखा नंगा बताए जाने और फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) द्वारा कथित तौर पर शिवराज सरकार में मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम कहे जाने से सियासत गरमा गई है. बीजेपी (BJP) जहां हमलावर हो गई है तो कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है कि बीजेपी शब्दों का अनर्थ निकाल रही है. वहीं इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर बवाल बढ़ता देख पूर्व सीएम कमलनाथ ने सफाई भी दी हैं.
उन्होंने इमरती देवी के बारे में एक उदाहरण देते हुए सफाई दी देते हुए कहा कि 'जब लोकसभा में लिस्ट आती है तो उस पर लिखा होता है आइटम नंबर-1... विधानसभा में आती है तो लिखा होता है आइटम नंबर-1... आइटम कोई दुर्भावना से या असम्मानित दृष्टि से मैंने नहीं कहा... आइटम कोई असम्मानित शब्द नहीं है... मुझे उस मौके पर उनका नाम याद नहीं आ रहा था. इसलिए ,मैंने आइटम बोल दिया. यह भी पढ़े: MP Bypoll Election 2020: कांग्रेस नेता कमलनाथ की चुनावी सभा में फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी को लेकर कही ये बात, देखें VIDEO
इमरती देवी को लेकर कामनाथ ने क्या बयान दिया:
वहीं मध्य प्रदेश के उप-चुनाव के बीच कमल नाथ के 'आइटम' वाले बयान को बीजेपी ने महिलाओं और दलित वर्ग का अपमान करार देते हुए सोमवार को दो घंटे का मौनव्रत रखा. साथ ही कमल नाथ से बयान पर माफी मांगने की मांग की. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर असल मुददों से भटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है. राज्य के पूर्व सीएम कमल नाथ ने ग्वालियर के डबरा में बगैर किसी का नाम लिए कहा था कि इस क्षेत्र से जो विधायक रहे हैं वह आइटम है. इस बयान को मंत्री इमरती देवी से जोड़कर देखा गया, बीजेपी के नेताओं ने चौतरफा हमला बोला और सोमवार को मौन व्रत रखा. (इनपुट आईएएनएस)