मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी को बड़ा झटका, CM शिवराज सिंह के साले संजय सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ
शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दिल्ली में पीसीसी चीफ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में संजय सिंह कांग्रेस में शामिल हुए.
भोपाल: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एड़ी चोटी का बल लगा रहे है. पार्टियां चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के साथ-साथ विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी अपने हिस्से में लाने की उठापटक कर रही है. इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ बड़ा दांव खेला है. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दिल्ली में पीसीसी चीफ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में संजय सिंह कांग्रेस में शामिल हुए.
संजय सिंह शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह के भाई हैं. संजय सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद ही राज्य सरकार और सीएम शिव्राह सिंह पर हमला भी बोल दिया. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश को 'राज' की नहीं 'नाथ' की जरूरत है. उन्होंने कहा प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. बीजेपी में नामदारों को उतारा जा रहा है, वहीं नामदारों को मौका नहीं दिया जा रहा है. सिंह ने बीजेपी पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में वंशवाद फल-फूल रहा है. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की राह चले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में बनेगी भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति, दिवाली पर कर सकते हैं ऐलान
मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 28 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में तीन बार से मुख्यमंत्री है, और उनका कार्यकाल जनवरी 2019 में खत्म हो रहा है.