मध्य प्रदेश: कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग, सेहत में हो रहा है सुधार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोविड सेंटर में बनाए गए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम अशोक चौहान ने वर्च्युल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने अपने सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बुखार नहीं आ रहा है, खांसी भी नियंत्रण में है. इस दौरान मीटिंग में विभिन्न निर्णय लिए गए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit: ANI)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोविड सेंटर में बनाए गए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम अशोक चौहान ने वर्च्युल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने अपने सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बुखार नहीं आ रहा है, खांसी भी नियंत्रण में है. इस दौरान मीटिंग में विभिन्न निर्णय लिए गए.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर चंबल प्रोग्रेसवे करने पर विचार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह सही होगा. उनके शासन में, चंबल को एक शांतिपूर्ण क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है. राज्य सरकार की कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को पहली बार वर्चुअल कैबिनेट बैठक थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा एक अन्य मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना संक्रमित हैं.

ANI का ट्वीट:- 

शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर एक संदेश जारी कर कहा था कि, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे. जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें. जिसके बाद से वे अस्पताल में हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान अपना काम खुद कर रहे हैं जैसे कि कपड़े धोना तक.

Share Now

\