भोपाल, 16 नवंबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 में मिली जीत का जश्न बीजेपी अब तक मना रही है. दूसरी तरफ सूबे में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. महिला सुरक्षा के मसले को लेकर सूबे में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस ने एक 19 वर्षीया विकलांग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) पर हमलावर है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये संवेदनहीनता और नाकामी का घिनौना चेहरा है.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ये संवेदनहीनता और नाकामी का घिनौना चेहरा है. एक बेबस बेटी के साथ बलात्कार की घटना होती है और केस दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. वो बेटी फिर ज्यादती का शिकार होती है. क्या शिवराज सरकार संवेदना की मरणावस्था में पहुंच चुकी है? यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आदिवासी को जिंदा जलाने का मामला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुःख जताने के साथ ही दिए जांच के आदेश
कांग्रेस का ट्वीट-
ये संवेदनहीनता और नाकामी का घिनौना चेहरा है।
एक बेबस बेटी के साथ बलात्कार की घटना होती है और केस दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।
वो बेटी फिर ज्यादती का शिकार होती है। क्या शिवराज सरकार संवेदना की मरणावस्था में पहुंच चुकी है?https://t.co/FXpNQ4Eo2V
— Congress (@INCIndia) November 16, 2020
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने जो ट्वीट किया है उसके अनुसार विकलांग पीड़िता के साथ दोबारा दुष्कर्म किया गया. 19 वर्षीया पीड़िता के साथ दुष्कर्म का आरोप 53 साल के मोहम्मद रफीक पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़िता को उस वक्त अगवा किया जब वह अपनी बहन के यहां जाने के लिए बीमा कुंज इलाके में रुकी हुई थी.













QuickLY