नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कमलनाथ (Kamal Nath) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश में सीएम की कुर्सी के लिए दिग्गज नेता कमलनाथ और सिंधिया ही दौड़ में सबसे आगे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें मुख्य मंत्री पद के संभावित उम्मीदवार कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राहुल खड़े है. इस फोटो में तीनों नेता मुस्कुराते हुए देखे जा सकते हैं. राहुल ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा धैर्य और समय सबसे बड़े योद्धा हैं. राहुल गांधी ने जो कैप्शन लिखा है वह रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉय द्वारा लिखा हुआ है.
The two most powerful warriors are patience and time.
- Leo Tolstoy pic.twitter.com/MiRq2IlrIg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2018
माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. कमलनाथ ने राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए. कमलनाथ ने राहुल के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, "मैं भोपाल जा रहा हूं. विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद आप सबको निर्णय का पता चल जाएगा."
मुख्यमंत्री पद के एक अन्य दावेदार माने जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल से मुलाकात की और कहा कि निर्णय की घोषणा गुरुवार रात को की जाएगी. उन्होंने कहा, "यह रेस नहीं है, यह कुर्सी के बारे में नहीं है. हम यहां मध्यप्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए हैं. मैं भोपाल जा रहा हूं और आपको आज ही निर्णय की जानकारी मिल जाएगी."
गौरतलब हो कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी से सत्ता छीनने के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री पदों के लिए नाम की तलाश नहीं कर पाई है. तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चल रही तनातनी के बीच पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बैठक भी की. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकाल सके.