Madhya Pradesh- Chhattisgarh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. मध्य प्रदेश में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
पीएम मोदी ने सभी से वोट डालने की अपील की
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं. Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 2533 उम्मीदवार मैदान में
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | State Congress president and party's candidate from Chhindwara, Kamal Nath casts his vote at a polling booth here. pic.twitter.com/L7nAyC2NCR
— ANI (@ANI) November 17, 2023
मध्य प्रदेश की हॉट सीटें-
- बुदनी से शिवराज सिंह चौहान
- छिंदवाड़ा से कमलनाथ
- दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
- दतिया से नरोत्तम मिश्रा
- नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
- सीधी से रीती पाठक
- इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय
- जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह
- सतना से गणेश सिंह
- राघौवगढ़ से जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह के पुत्र)
It's poll day for 230 ACs in #MadhyaPradesh and 70 ACs in 2nd Phase in #Chhattisgarh.
Check out 👇for more details#ECI #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/YlS8wEhVpU
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ की हॉट सीटें
- पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल
- अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंह देव
- लोरमी विधानसभा सीट से अरुण साव
- जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट से नारायण प्रसाद चंदेल
- रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल चुनावी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
पहले मतदान, फिर जलपान- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत की भूमि मध्य प्रदेश की प्रगति और यहां की जनता के हितों की रक्षा सिर्फ एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार ही कर सकती है. मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों और विशेषकर युवा मित्रों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास और सुशासन की यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए आप मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!