मध्य प्रदेश में ऑपरेशन कमल सफल, कमलनाथ ने किया इस्तीफे का ऐलान 
ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit-PTI)

भोपाल. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का ऑपरेशन कमल शुक्रवार को सफल हो गया. यहां की कांग्रेस सरकार को बागी विधायकों ने आखिरकार गिरा दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस्तीफे की घोषणा की। वह अपराह्न् एक बजे राज्यपाल को इस्तीफा सौंप रहे हैं. इस प्रकार अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं रह गई है.

भाजपा के सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी आज शाम ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सभी विधायकों को भोपाल बुलाया गया है.संवाददाता सम्मेलन के दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर 22 बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि राज्य का विकास सही तरीके से हो. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, बीजेपी पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान शुक्रवार को शाम पांच बजे तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था। 22 बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद कमलनाथ सरकार के बचे रहने की उम्मीदें पहले ही खत्म हो गई थी।