मध्य प्रदेश: शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन पांच नेताओं ने ली शपथ
पांच मंत्रियो ने ली शपथ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Chauhan) के मंत्रिमडल का आज गठन हो गया. राजभवन में आयोजित समारोह में पांच मंत्रीयों ने शपथ ली. इनमे नेताओं नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्रियों के रूप में शपथ ली. राजभवन में दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. मंत्रिमंडल गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा गया है. इसमें नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर-चंबल से नाता है, तुलसी सिलावट मालवा से हैं, गोविंद राजपूत बुंदेलखंड से हैं, मीना सिंह महाकौशल व विंध्य और कमल पटेल निमांड इलाके से आते हैं. साथ ही जातीय समीकरण को भी महत्व दिया गया है.

बता दें कि राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल टंडन ने पांच नेताओं को शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में सिंधिया समर्थक सिलावट व राजपूत भी हैं. इन दोनों ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ी थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.

ANI का ट्वीट:- 

बीजेपी के कई बड़े नेता जो मंत्री पद के दावेदार हैं, वे शपथ ग्रहण से पहले भोपाल में थे मगर सूची में नाम न आने पर अपने अपने क्षेत्रों को लौट गए। लिहाजा शपथ ग्रहण में भी वे नहीं पहुंचे. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पद की शपथ शिवराज सिंह चैहान ने 23 मार्च को ली थी। वर्तमान में राज्य कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। इसी के चलते छोटे मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. (आईएएनएस इनपुट )