उज्जैन में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credits-IANS)

मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राणाजी की छतरी से रामघाट की ओर निकल रहे थे, तभी उनसे महज कुछ फुट की दूरी पर सीढ़ियों की सीमेंट की बनी रैलिंग टूट गईं. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. सिंधिया सोमवार को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहे.

वे उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए. बताया गया है कि सिंधिया यहां राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे. वे सीढ़ियां उतर रहे थे, तभी किनारे की रेलिंग भीड़ के दबाव के कारण टूट गई. उस समय सिंधिया उस जगह से महज कुछ फुट की दूरी पर थे. सिंधिया और रेलिंग के बीच सुरक्षाकर्मी था.

यह भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस को खुद पता नहीं है कि उनके नेता ने क्या किया, क्या नहीं

रेलिंग टूटने पर सिंधिया कुछ देर के लिए ठिठके भी, मगर उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने रेलिंग के मलबे को उनकी तरफ गिरने से रोका. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.