मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: जानिए बीजेपी और कांग्रेस में किसको जिता रहा है सट्टा बाजार...
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव का दिन जितना नजदीक आ रहा है, यह काफी रोमांचक होता जा रहा है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव का दिन जितना नजदीक आ रहा है, माहौल उतना ही रोमांचक होता जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इसके साथ परिणाम यह स्पष्ट कर देंगे की आगामी 2019 लोकसभा में किसका वर्चस्व बनेगा. वहीं सट्टा बाजार में भी हमेशा की तरह इस चुनाव को लेकर काफी सरगर्मी है. सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है.
भोपाल का सट्टा बाजार 3 हफ्ते पहले तक बीजेपी (BJP) के लिए मौका बता रहा था. लेकिन अब अचानक वहां कांग्रेस (Congress) की संभावना तेज हो गई है. मीडिया की खबरों के मुताबिक एक महीने पहले तक अगर कोई शख्स बीजेपी पर 10 हजार की शर्त लगाता था, तो उसे पार्टी के सत्ता में लौटने पर 11 हजार रुपये मिलने वाले थे. वहीं किसी शख्स ने कांग्रेस के लिए 4400 रुपये का दांव लगाया है तो उसे विपक्ष की जीत पर 10 हजार रुपये मिलने थे.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: सतना में स्कूली वैन-बस की भीषण टक्कर, 5 की मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार मध्यप्रदेश के चुनाव में बदलाव आ सकता है. जिसमें कांग्रेस को 112 से 114 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि भाजपा 98 से 101 के आंकड़े के आसपास सिमटती नजर आ रही है. सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में सीटों का आंकड़ा 6-3 और 5-4 का हो सकता है. यहां ग्रामीण इलाकों में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है. बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.