PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की और कृषि सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पाने वाली कृषि सखियों को प्रमाणपत्र दिए. इस दौरान उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. पीएम किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोगों के प्यार और आशीर्वाद के कारण मुझे देश के नेतृत्व का अवसर मिला है.
''काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है. इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है. मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं.''
मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं: PM
#WATCH | Uttar Pradesh: During PM Kisan Samman Sammelan in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi says "Because of the love and blessings of the people of Kashi, I have got the opportunity to become the Prime Minister of the country. The people of Kashi have chosen me as their… pic.twitter.com/kjjTYUT5Ep
— ANI (@ANI) June 18, 2024
'भारत में 60 साल बाद किसी सरकार ने जीत की हैट्रिक लगाई है'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 18वें लोकसभा चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाला है. इस चुनाव में 31 करोड़ से अधिक महिला मतदाताओं ने भाग लिया है. यह दुनिया में महिला मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या है. यह संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के करीब है. भारतीय लोकतंत्र की यह सुंदरता, यह ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित करती है और प्रभावित करती है. मैं लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए वाराणसी के प्रत्येक मतदाता को धन्यवाद देता हूं. दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार लौटती है, लेकिन इस बार भारत के लोगों ने यह भी कर दिखाया है. भारत में 60 साल पहले ऐसा हुआ था. तब से भारत में किसी सरकार ने इस तरह हैट्रिक नहीं बनाई है.