नई दिल्ली. एलपीजी (LPG) की बड़ी कीमतों को लेकर टीएमसी पूरी तरह आक्रामक है. इसी कड़ी में टीएमसी ने आज कोलकाता (Kolkata) में मोर्चा निकालकर अपना विरोध जताया. इस मोर्चे की अगुवाई टीएमसी (TMC) नेता अभिषेक मुखर्जी ने की. रसोई गैस की बड़ी हुई कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर जमकर हमला बोला. बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के दामों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) 1 जून से 25 रुपये महंगा हो गया वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है. देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने बताया कि दिल्ली (Delhi) में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिल रहा है, जिसकी कीमत मई माह के दौरान 496.14 रुपये थी.
दूसरी तरफ बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है. बताना चाहते है कि मई में इसकी कीमत 725 रुपये थे जो जून में बढ़कर 737.50 रुपये हो गई है. यह भी पढ़े-महंगाई की मार! LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
Kolkata: TMC leader Abhishek Banerjee leads a protest march against LPG price hike. #WestBengal pic.twitter.com/MKHg7hyHVm
— ANI (@ANI) June 4, 2019
कोलकाता (Kolkata) में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर (LPG cylinder) अब 738.50 रुपये की जगह 763.50 रुपये का मिलेगा. मुंबई (Mumbai) में इसकी कीमत 709.50 रुपये और कोलकाता में 753 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
ज्ञात हो कि इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं.