लोकसभा चुनाव 2019: काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव 2019 की जंग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. देश की इस वीवीआईपी सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं. नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने काशी के काल भैरव के दर्शन किए.

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की जंग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी (Varanasi) सीट से शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. देश की इस वीवीआईपी सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन करने से पहले महिला प्रस्तावक के पैर भी छुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन महिला के पैर छुए हैं, वह पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा शुक्ला हैं. नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने काशी के काल भैरव के दर्शन किए. पीएम ने कहा मोदी तो कल ही जीत गया था लेकिन अब पोलिंग बूथ जीतना है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मेगा रोड शो किया. पीएम मोदी ने लंका में बीएचयू सिंहद्वार के पास मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण और उमड़ी जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन के साथ रोड-शो की शुरुआत की. पांच घंटे के मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में गरजे पीएम मोदी, कहा- पुलवामा में उन्होंने हमारे 40 जवानों को शहीद किया तो हमने जवाब में 42 आतंकियों को ठिकाने लगा दिया

बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अन्य दलों के वरिष्ठ नेता पीएम मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करते समय मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सहयोगियों में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जे पी नड्डा और नितिन गडकरी के भी इस दौरान पीएम मोदी के साथ थे. बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2014 में वाराणसी सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

Share Now

\