कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने गठबंधन के नेताओं का किया गुणगान, कहा- PM हो तो अखिलेश या मायावती जैसा

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो. एसपी अध्यक्ष अखिलेश की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए सिन्हा ने कहा कि अखिलेश यादव में बहुत क्षमता है. वे युवा शक्ति का प्रतीक हैं. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है.

शत्रुघ्न सिन्हा (Photo Credits: PTI)

बीजेपी के अलग होकर हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने लखनऊ में गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी और पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के नामांकन के दौरान बड़ा बयान दिया. सिन्हा ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो. एसपी अध्यक्ष अखिलेश की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए सिन्हा ने कहा कि अखिलेश यादव में बहुत क्षमता है. वे युवा शक्ति का प्रतीक हैं. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है. मैं उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के भविष्य नहीं बल्कि कभी-कभी तो देश के भविष्य के रूप में भी देखता हूं. प्राइममिनिस्ट्रियल कैंडिडेट के रूप में देखता हूं.

इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया कि वे गठबंधन के कार्यक्रम में कांग्रेस की अनुमति लेकर पहुंचे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा का गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार करना और अखिलेश-मायावती की तारीफ पर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया था.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर EC आज सुना सकता है फैसला, यूपी आयोग ने भेजी रिपोर्ट

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया है. पूनम सिन्हा के नामांकन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और उनके बेटे साथ थे. पूनम लखनऊ से एसपी, बीएसपी और आरएलडी की संयुक्त उम्मीदवार हैं. वह लखनऊ सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर बिहार के पटना साहिब से चुनाव लड़ रहें हैं. सिन्हा के विरोध में यहां बीजेपी के रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं. लखनऊ सीट पर मतदान पांचवे चरण के तहत 6 मई को होंगे वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट पर आखिरी चरण के तहत 19 मई को वोटिंग होगी.

Share Now

\