लोकसभा चुनाव 2019: यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में होगी वोटिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में लोगसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 अप्रैल तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 22 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में एक चरण में चुनाव होगा. उन्होंने कहा, "कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में चुनाव दो चरणों में होगा, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में. झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा में चार चरणों में और जम्मू एवं कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होगा."

जिन राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे, उनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली, लक्ष्यद्वीप, चंडीगढ़, दिल्ली और पुडुचेरी शामिल हैं.

बता दें कि इन चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. उत्तर प्रदेश में हालांकि, बीजेपी को सपा-बसपा से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं, दक्षिण भारत में स्थिति अलग है. वहां क्षेत्रीय दल ज्यादा एक्टिव है.