लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
रविवार को अपनी अमेठी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 538 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
नई दिल्ली: रविवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारी सेना ने 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत बताई थी. सेना से तब की सरकार के सामने प्रस्ताव भी रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ. 2007 में इसका शिलान्यास भी हुआ था. 2010 में शुरू भी होनी थी. तीन साल में पिछली सरकार तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं. इतना ही नहीं, ये फैक्ट्री बनेगी कहां, इसके लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई. वे अपना वादा नहीं पूरा कर सके."
पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर लिखा कि 2010 में उन्होंने खुद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का इलजाम भी लगाया.
बता दें कि रविवार को अपनी अमेठी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 538 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.