लोकसभा चुनाव 2019: छिंदवाड़ा और गुना से कांग्रेस ने अभी तक तय नहीं किए उम्मीदवार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोमवार को यहां कहा कि भोपाल (Bhopal) संसदीय क्षेत्र से दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ेंगे...
छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोमवार को यहां कहा कि भोपाल (Bhopal) संसदीय क्षेत्र से दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ेंगे और अन्य नेताओं के बारे में अभी तय होना बाकी है. कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा (Chhindwara) के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे. वह तीन दिनों तक यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
इस दौरान संवाददाताओं ने कमलनाथ से पूछा कि दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी तो तय हो गई, बाकी नेताओं के बारे में कब निर्णय होगा? उन्होंने कहा, "दिग्विजय सिंह तो अब भोपाल से लड़ेंगे, बाकी बातें अभी तय होंगी." कमलनाथ ने दावा किया, "इस बार एक बात तो पक्की है कि केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली है."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल से दिग्विजय सिंह होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, सीएम कमलनाथ ने किया ऐलान
ज्ञात हो कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को कठिन सीट से चुनाव लड़ाने की बात कही थी. उसी के चलते दिग्विजय को भोपाल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. भोपाल वह संसदीय क्षेत्र है, जहां से बीते तीन दशकों से कांग्रेस को जीत हासिल नहीं हुई है.