लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में अखिलेश-मायावती की जोड़ी बीजेपी को दे सकती है कड़ी टक्कर!
पीएम नरेंद्र मोदी, मायावती, अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग द्वारा रविवार को तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. यदि बात करें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तो राजनीति के जानकारों का कहना हैं कि यूपी में 2014 के मुकाबले इस बार के चुनाव में सपा- बसपा (SP-BSP) के बीच गठबंधन होने से ये दोनों पार्टियां बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. हालांकि उनका कहना कि इस बार भी उत्तर प्रदेश में जीत को लेकर बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आने वाली है.

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी को देखते हुए राजनीति के जानकार मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) का कहना है  कि 2014 में पीएम मोदी का लहर था. इसलिए बीजेपी को उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इस बार के चुनाव में महौल कुछ अलग है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार सपा- बसपा के बीच गठबंधन और प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतरने से बीजेपी को कुछ सीटों पर नुकसान हो सकता है. यह भी पढ़े:लोकसभा चुनाव 2019: UP से बने अब तक सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री, इस बार ये प्रमुख चेहरे हैं पीएम पद के प्रबल दावेदार

यूपी की जनता सपा-बसपा के साथ

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेताओं की माने तो मोदी के तानाशाह रवैये से देश की जनता परेशान है. इसलिए सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए राज्य की जनता सपा- बसपा को वोट देकर चुनाव जीताना चाहती हैं. पिछले बार के चुनाव की तरह इस बार जनता गलती नहीं करना चाहती है.

यूपी में अभी भी मोदी योगी लहर: प्रेम शुक्ला

बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला का कहना है कि विरोधी पार्टियां चाहे जो भी कहें, लेकिन उत्तर देश में अभी भी पीएम मोदी और योगी का लहर है. इस बार भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने उभर कर आएगी. क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है. इस बार भी जीत का सेहरा बीजेपी के ही सिर बंधने वाला है.

उत्तर प्रदेश में चार बड़ी पार्टियां

1- बीजेपी

2- सपा

3- बसपा

4- कांग्रेस

चुनाव मैदान में चार बड़े चेहरे

1-पीएम नरेंद्र मोदी 2- राहुल गांधी 3- अखिलेश यादव 4 -मायावती

लोकसभा की कुल सीटें -80

राज्य की कुल आबादी करीब 20 करोड़