लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी के अलावा इस राज्य से भी चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पार्टी कार्यकर्तरओ की मांग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अमेठी के अलावा कर्नाटक की एक सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस कार्यकर्तरओ की मांग है कि राहुल को दक्षिण भारत की एक सीट से भी उम्मीदवार बनना चाहिए। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो सीटों (वाराणसी और वडोदरा) से चुनाव लड़ा था।

वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी अटकलें लग रही है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद (प्रयागराज) के फूलपुर से ताल ठोंक सकती है.

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौथी बार अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव में उतरने का ऐलान किया है. अमेठी संसदीय सीट पर पांचवें चरण 6 मई को मतदान होंगे.

गौरतलब है कि अमेठी से भाजपा की वरिष्ठ  नेता स्मृति ईरानी 2014 में चुनाव लड़ीं थी, उन्हें 3,00,748 वोट मिले थे जबकि राहुल गांधी को 4,08,651 मत हासिल हुए थे और राहुल गांधी ने एक लाख से अधिक वोटों से ईरानी को हराया था और ऐसा माना जा रहा है की इस बार स्मृति ईरानी राहुल गाँधी को हरा सकती है.

(IANS इनपुट के साथ)