लोकसभा चुनाव 2019: बसपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें कौन कहां से ठोकेगा ताल
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर देश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रत्येक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा धीरे-धीरे कर रही हैं. इसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
लोकसभा चुनाव 2019: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर देश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रत्येक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा धीरे-धीरे कर रही हैं. इसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जी हां बसपा ने दूसरी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें शाहजहांपुर, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
बता दें कि बसपा ने शाहजहांपुर से जहां अमर चंद्र जौहर को मैदान में उतारा हैं वहीं मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर लोकसभा सीट से दिलीप कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि इससे पहले बसपा ने 22 मार्च को उत्तर प्रदेश के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. कुल मिलाकर बसपा ने अब तक अपने 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुके हैं और उत्तर प्रदेश में हुए महागठबंधन के तहत बसपा कुल 38 लोकसभा सीटों पर अपने उमीदवार उतारेगी. बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार खुद लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया है.