देश में 2019 लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं वैसे-वैसे राजनैतिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. जी हां बता दें कि सूरत में पहले सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीरों वाली साड़ियां छपती थीं लेकिन अब इन साड़ियों पर दो और नए नेताओं के चेहरे ने दस्तक दे दी है. जी हां अब कांग्रेस समर्थक कपड़ा कारोबारियों ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की तस्वीर वाली साड़ियां बनानी भी शुरू कर दी हैं.
बता दें कि सूरत एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है. सूरत में बनने वाली साड़ियां देश भर के तमाम राज्यों में भेजी जाती हैं. सूरत में कपड़ा का कारोबार करने वाले गौरव श्रीमाली (Gaurav Shrimali) खुद को कांग्रेस पार्टी का समर्थक बताते हैं. गौरव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर वाली डिजिटल प्रिंट साड़ियां कपड़ा बाजार में उतारी हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा कल, देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात
कपड़ा कारोबारी गौरव श्रीमाली ने बताया कि उन्होंने फिलहाल 120 साड़ी ही प्रिंट करवाई हैं जिन्हें वो मुंबई की कांग्रेस विधायकों को भेजेंगे. इसके बाद इन साड़ियों की जैसी मांग आएगी उसी के मुताबिक ऑर्डर पर साड़ियां तैयार की जाएंगी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी अब इन साड़ियों के जरिए पार्टी का प्रचार करना चाहती है. गौरव श्रीमाली ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के फोटो प्रिंट वाली साड़ियों के जवाब में राहुल गांधी के प्रिंट वाली साड़ियों को तैयार किया है.