नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Union Government) ने लोकसभा (Lok Sabha) में आज यानी गुरुवार को विवादास्पद ‘तीन तलाक’ विधेयक (Triple Talaq Bill) पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. विधेयक में एक साथ, अचानक तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है.
लोकसभा में आज तीन तलाक पर चर्चा के लिए बिल पेश किया जाएगा. केंद्र सरकार पहले ही लोकसभा में यह बिल पेश कर चुकी है. सरकार की कोशिश यही है कि इस बिल को पास करा लिया जाए. यह भी पढ़े-Triple Talaq Bill: मुख्तार अब्बास नकवी ने जताया भरोसा, संसद के दोनों सदनों में पास हो जाएगा तीन तलाक बिल
लोकसभा में आज पेश होगा ट्रिपल तलाक बिल-
Triple Talaq Bill listed for consideration and discussion in Lok Sabha tomorrow. pic.twitter.com/Y52rYzWY0P
— ANI (@ANI) July 24, 2019
नरेन्द्र मोदी सरकार ने मई में अपना दूसरा कार्यभार संभालने के बाद संसद के पहले सत्र में सबसे पहले इस विधेयक का मसौदा पेश किया था. कई विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया है लेकिन सरकार का यह कहना है कि यह विधेयक लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में एक कदम है.
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक मांग कर रही हैं कि इसे जांच पड़ताल के लिए संसदीय समिति को सौंपा जाए.
पढ़िए एएनआई का ट्वीट-
Bharatiya Janata Party has issued a three line whip to its MPs in Lok Sabha, directing them to be present in the House tomorrow. https://t.co/QjAkQKGMqj
— ANI (@ANI) July 24, 2019
बीजेपी की अगुवाई वाली राजग सरकार के पास निचले सदन में पूर्ण बहुमत है और उसके लिए इसे पारित कराना कोई मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन राज्यसभा में सरकार को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है जहां संख्या बल के लिहाज से सत्ता पक्ष पर विपक्ष भारी है.
ज्ञात हो कि लोकसभा में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन समेत कई विपक्षी दल तीन तलाक पर बने कानून का विरोध करते आ रहे हैं.