![Lok Sabha Elections Results 2019: महाराष्ट्र की सभी सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम Lok Sabha Elections Results 2019: महाराष्ट्र की सभी सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/Maharashtra-380x214.jpg)
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव हो गया है और आज नतीजों का दिन है. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू होगई है और शुरुवाती रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन कांग्रेस-ेएनसीपी से आगे नजर आ रही है. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट हैं जिन्में 4 चरणों मे मतदान हुआ था. सूबे में सीटों के बंटवारे के बाद शिवसेना 23 और बीजेपी 25 सीटों पर चुनावी मैदान में थी. सूबे में कांग्रेस 24 और एनसीपी 24 सीटों पर लड़ी थी.
चुनावों के बाद हुए बात दें कि एग्जिट पोल में भी बीजेपी-शिवसेना को ही आगे दिखाया गया था. आइए देखते है एग्जिट पोल के नतीजे.
आजतक-
बीजेपी + 38-42
कांग्रेस+ 6-10
ABP-
बीजेपी + 34
कांग्रेस+ 14
अन्य: 0
News 18-
बीजेपी + 42-45
कांग्रेस+ 4-6
TV9-
बीजेपी + 34
कांग्रेस+ 14
यहां देखें रुझान:
बता दें कि राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव हुए. यहां कुल 867 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अधिकारियों के अनुसार, पालघर और भिवंडी सीट में सबसे ज्यादा 35 राउंड में वोटों की गिनती होगी. इसके बाद भंडारा-गोंडिया और ठाणे में 33 राउंड में और बीड और सांगली में 32 राउंड में मतों की गिनती होगी. राज्य में कुल 98,430 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. राज्य के 38 स्थानों पर 48 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.