MP Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना जारी रहने के बीच मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर 2.18 लाख मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) विकल्प चुना जो एक नया कीर्तिमान है. कुल मतदाताओं में से 14.01 प्रतिशत ने नोटा का विकल्प चुना. इससे पहले 2019 के आम चुनावों में, बिहार के गोपालगंज क्षेत्र के 51,660 मतदाताओं (पांच प्रतिशत) ने नोटा विकल्प चुनकर कीर्तिमान बनाया था. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दोपहर बाद 3.15 बजे उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल मतदाताओं में से 4.62 लाख (0.99 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना.
इससे पहले 2019 के आम चुनाव में डाले गए कुल 61,31,33,300 मतों में से 65,14,558 (1.06 प्रतिशत) मत नोटा को मिले थे. इसी तरह 2014 के आम चुनाव में डाले गए 55,38,02,946 मतों में से 60,02,942 (1.08 प्रतिशत) मत नोटा के लिए थे.
इंदौर में कांग्रेस को उस समय करारा झटका लगा था जब कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के खिलाफ नोटा बटन दबाने के लिए अभियान चलाया था. पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत ने हाल ही में नोटा को "प्रतीकात्मक" प्रभाव वाला करार देते हुए कहा था कि किसी सीट पर नोटा को 50 प्रतिशत से अधिक मत मिलने पर ही इसे चुनाव परिणामों पर कानूनी रूप से प्रभावी बनाने पर विचार किया जा सकता है.
रावत ने पीटीआई- से यह भी कहा था कि अगर 100 में से 99 वोट नोटा को मिलते हैं और किसी उम्मीदवार को एक मत मिलता है, तो वही उम्मीदवार विजयी होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)