Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. मतदाता लाइनों में लगकर अपने वोट डाल रहे हैं. सातवें और अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे तक 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर 49.68 फीसदी मतदान हुआ. इन प्रमुख राज्यों में पहले स्थान पर झारखंड है. झारखंड में दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा 60 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं दूसरे पर पश्चिम बंगाल में 58.46 फीसदी मतदान हुआ है. तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश में 58.41 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. फिलहाल कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है.
सातवें चरण के चुनाव में एनडीए गठबंधन के दिग्गज चेहरों की बात करें तो, इसमें सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है जो लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, महेंद्र नाथ पांडेय, आरके सिंह, पंकज चौधरी एवं अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, प्रताप चंद्र सारंगी एवं उपेंद्र कुशवाहा और रवि किशन सहित कई दिग्गजों का फैसला आज के मतदान में होना है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: BJP ने मेरा टिकट नहीं काटा, किरण खेर बोलीं- मैंने खुद मना कर दिया
दोपहर तीन बजे तक 49.68 फीसदी मतदान
#LokSabhaElections2024 | 49.68% voter turnout recorded till 3 pm, in the 7th phase of elections.
Bihar 42.95%
Chandigarh 52.61%
Himachal Pradesh 58.41%
Jharkhand 60.14%
Odisha 49.77%
Punjab 46.38%
Uttar Pradesh 46.83%
West Bengal 58.46% pic.twitter.com/hPreOqwttt
— ANI (@ANI) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 ,बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.
4 जून को परिणाम:
सातवें और अंतिम चरण के मतदान ख़त्म होने के चार जून को परिणाम घोषित होंगे. जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों की निगाहें होगी.क्योंकि बीजेपी का कहना है कि एनडीए 400 के पर सीटें जीत रही है . वहीं विपक्ष का कहना है कि केंद्र से वीजेपी के विदाई होने जा रही है.