लोकसभा चुनाव 2019: योगी आदित्यनाथ ने देश के लुटेरों के लिए किया सावधान, कहा- देश की सुरक्षा में आ गया है चौकीदार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लुटेरे सावधान हो जाएं, देश की सुरक्षा में चौकीदार आ गया है....
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लुटेरे सावधान हो जाएं, देश की सुरक्षा में चौकीदार आ गया है. उन्होंने ट्वीट किया, "नेशनल हेराल्ड के लुटेरों सावधान, हरियाणा के जमीन घोटालेबाजों सावधान, खनन घोटालेबाजों सावधान, रिवर फ्रंट घोटालेबाजों सावधान, स्मारक घोटालेबाजों सावधान, एनआरएचएम घोटालेबाजों सावधान, टिकट बेचने वालों सावधान, लोकतंत्र के लुटेरों सावधान, देश की सुरक्षा में आ गया है चैकीदार."
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस, सपा, बसपा पर जोरदार हमले कर रहे हैं. इसके साथ ही वह ट्विटर पर भी इन पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं.
बता दें कि देश में चुनावी माहौल है और यूपी के मुख्यमंत्री भी प्रचार मोड में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने सहारनपुर में प्रचार सभा की थी और कांग्रेस पर जमकर बरसे थे.