लोकसभा चुनाव 2019: तृणमूल कांग्रेस सांसद मुनमुन सेन ने कहा- कोलकता झड़प हिंसा का एक छोटा हिस्सा

गुजरे जमाने की अभिनेत्री और बांकुरा से तृणमूल सांसद मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) ने रविवार को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के रोडशो के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया...

मुनमुन सेन (Photo Credit- IANS)

कोलकाता:  गुजरे जमाने की अभिनेत्री और बांकुरा से तृणमूल सांसद मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) ने रविवार को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के रोडशो के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि यह झड़प 'हिंसा का छोटा सा हिस्सा' था. पिछले मंगलवार को कॉलेज स्ट्रीट में अमित शाह के रोडशो के दौरान भाजपा और तृणमूल के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई थी.

मतदान करने आई मुनमुन से वोट डालने के बाद जब एक समाचार चैनल ने हिंसा की घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछले छह सालों से ध्रुवीकरण करने की कोशिशें की जा रही हैं और यह बंगाली लोग नहीं, बाहरी लोग आकर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी इस बार भी चुनावी मैदान में फिल्मी सितारों को उतारने के लिए हुई तैयार, ये बड़ी हस्तियां आ सकती हैं नजर

उन्होंने कहा, "यहां दूसरे राज्यों की तरह थोड़ी बहुत हिंसक घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में पिछले पांच सालों में जो हिंसा हुई है उसके बारे में कोई बात नहीं करता." मुनमुन सेन की टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब राज्य की नौ लोकसभा क्षेत्रों में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान व्यापक हिंसा और राजनीतिक संघर्ष देखे गए.

Share Now

\