लोकसभा चुनाव 2019: मीसा भारती के रोड शो में एक साथ नजर आए तेजस्वी और तेजप्रताप, देखने उमड़ी भारी भीड़

रोड शो के दौरान तेजस्वी और तेजप्रताप को मीसा भारती के साथ देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

मीसा भारती, तेजस्वी और तेजप्रताप (Photo Credits: Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुत्री मीसा भारती (Misa Bharti) ने गुरुवार को बिहार (Bihar) के पाटलिपुत्र (Patliputra) लोकसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके बाद मीसा भारती के रोड शो (Road Show) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक साथ नजर आए. रोड शो के दौरान तेजस्वी और तेजप्रताप को मीसा भारती के साथ देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कहा जा रहा है कि तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों भाई सारे मन-मुटाव को एक तरफ रखकर अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के लिए वोट मांगने निकले.

मीसा भारती अभी राज्यसभा सांसद हैं और इस चुनाव में वो पाटलिपुत्र सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. मीसा अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ गुरुवार को निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचीं और नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद की एक तस्वीर अपने साथ लिए रहीं. यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह के 'कब्र' वाले बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- बात ऐसे करता है जैसे बेगूसराय इसके बाप-दादा की जागीर

मीसा भारती ने लालू प्रसाद को याद करते हुए कहा, 'पापा की कमी खल रही है. लालू प्रसाद मेरी ताकत हैं.' उन्होंने कहा कि पांच साल तक पाटलिपुत्र क्षेत्र में कोई में काम नहीं हुआ है. इस बार जनता उनके साथ है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव मीसा भारती को हराकर संसद पहुंचे थे. बता दें कि पाटलिपुत्र में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.

Share Now

\