लोकसभा चुनाव 2019: लालू के घर में घमासान? टिकट बंटवारे को लेकर तेज प्रताप और तेजस्वी आमने-सामने
तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बिहार (Bihar) में महागठबंधन को बचाने की जारी कवायद के बीच अब लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गुरुवार को नया ट्विस्ट लेकर आ गए हैं. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने बिहार की दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है. तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है. तेजप्रताप ने शिवहर (Sheohar) और जहानाबाद (Jehanabad) के लिए उम्मीदवार उतारने की बात कही है. तेज प्रताप ने कहा कि वह आज ढ़ाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
तेज प्रताप के अनुसार, जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश आरजेडी के उम्मीदवार होंगे तो वहीं शिवहर सीट से अंगेश सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे. तेज प्रताप के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि लालू परिवार में फिर से घमासान मचने वाला है. हालांकि तेज प्रताप का कहना है कि वे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने छोटे भाई से ये अपेक्षा रखता हूं कि वो मेरे दिए गए दोनों नामों पर अपनी मुहर लगाएंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में जमुई सीट पर चिराग पासवान और भूदेव चौधरी के बीच कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने 22 मार्च को राज्य की 40 लोकसभा सीटों के लिए आपसी सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की थी, जिसके अनुसार 20 सीट लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी, कांग्रेस को नौ सीटें, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को पांच सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर और मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को तीन—तीन सीटें मिली थीं. इसमें आरजेडी कोटा से एक सीट भाकपा माले को दिया गया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार में भी लोकसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.